Era Tak

31 Posts
इरा टाक, लेखक, चित्रकार और फिल्मकार हैं। वर्तमान में मुंबई रह कर अपनी रचनात्मक यात्रा में लगी हैं। दो काव्य संग्रह - अनछुआ ख़्वाब, मेरे प्रिय, कैनवस पर धूप , कहानी संग्रह - रात पहेली, नॉवेल - रिस्क @ इश्क़, मूर्ति, ऑडियो नावेल- गुस्ताख इश्क, लाइफ लेसन बुक्स- लाइफ सूत्र और RxLove366. कैनवस पर धूप उनकी नौवी किताब है. शॉर्ट फिल्म्स - फ्लर्टिंग मैनिया, डब्लू टर्न, इवन दा चाइल्ड नोज और रेनबो उनके खाते में दर्ज हैं। कलाकार के रूप में नौ एकल प्रदर्शनियां कर चुकी हैं।
इरा आजकल एक प्रोडक्शन हाउस के लिए फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रही हैं।