बाकी देशों की तरह भारत में भी एप्पल कंपनी के कई दीवाने है। विदेश में अक्सर नए स्टोर के या नए प्रोडक्ट के उद्घाटन पे हजारों का जमावड़ा देखा गया है और मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स का नजारा भी कुछ ऐसा ही था जब एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पहले स्टोर का उद्घाटन किया। हरे रंग के टी शर्ट और नीली डेनिम में कंपनी के कर्मचारियों का उत्साह देखने लायक था। टिम कुक ने ग्राहकों का हर्षोल्लास से स्वयं स्वागत किया।
आम जनता के साथ-साथ वहां कई जाने माने यूट्यूबर एवं ए लिस्ट सेलिब्रिटीज नजर आए। 3 साल के उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित नजर आए। कई लोग इस आयोजन में चार पुश्तों के साथ दिखे जिससे यह मालूम होता है कि एप्पल सभी उम्र के लोगों के बीच कितना प्रचलित है।
इस बिल्डिंग के मालिक प्रसिद्ध व्यवसायी मुकेश अंबानी हैं और इस स्टोर की खासियत है कि इसकी ऊर्जा पूरी तरह से सोलर पैनल द्वारा संचालित है। एप्पल सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि जल्द ही दिल्ली के साकेत में अपना एक और स्टोर का उद्घाटन करेगा।
एप्पल विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी है। मगर भारत में एप्पल के कुल ग्राहकों में से केवल 6 प्रतिशत ही हैं और इसी आंकड़े को बढ़ाने की उम्मीद से उन्होंने अपना रिटेल स्टोर यहां काफी विलंब के बाद खोला है। भारत पर सभी बड़ी कंपनियों की नजर है, यहां की जनसंख्या के कारण भारत दुनिया के सबसे बड़े उपभोगताओं में से एक है। ऐसा माना जा रहा है की इन स्टोर्स के खुलने के बाद भारत के एप्पल उपभोगताओं में वृद्धि आएगी।
अभी तक एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री ऑनलाइन एवं बिचौले विक्रेताओं के माध्यम से करता था । इसका कारण यह भी है कि भारत ने रिटेल स्टोर खोलने पर प्रतिबंध लगा रखा था। पॉलिसी के मुताबिक रिटेल स्टोर खोलने के लिए उन्हें कम से कम 30 प्रतिशत कच्चा माल यहीं का इस्तेमाल करना था। 2019 में यह प्रतिबंध बदले गए जिसके कारण एप्पल का यहां पहला स्टोर खोलने का रास्ता खुला।
एप्पल को काफी उम्मीदें है भारत से क्योंकि हाल ही में महंगे स्मार्ट फोन्स की खरीददारी में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके साथ ही देश के मध्यम वर्ग के लोगों की खरीददारी करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे सिर्फ कंपनी को ही नही बल्कि देश को भी काफी फायदा होगा। यह भारतीयों के लिए बड़ी तादाद में रोजगार लेकर आएगा।
अधिकतर कंपनियां चीन में अपने प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती थी। पर अब भारत उत्पादन के लिए पहली पसन्द बनता नजर आ रहा है।