The third spiritual principle is that of hope. जीवन बदलाव और मोड़ों से भरा है, और बाधाओं और विपत्तियों के अप्रत्याशित रूप से आ जाने पर इन्सान का निराश होना स्वाभाविक है। पर यदि आप डरते रहोगे कि “आगे क्या गलत हो सकता है,” तो आप मुसीबत की स्थिति आने से पहले ही अपने कंधों पर एक अनावश्यक बोझ लेकर खड़े होगे।
If you adopt a hopeful and optimistic heart, you can breathe easier and expect a more pleasant future.
आशा की भावना, जितना इसे श्रेय मिलता है उसकी तुलना में कहीं अधिक, मूल्यवान हैं। Hope is a soft burning flame, unable to be extinguished and capable of enduring any circumstances. Hope has what it takes to get you through anything. उम्मीद का जज्बा जिंदगी की नेहमतों में सबसे चमत्कारिक है। जब हम हारकर छोड़ना चाहते हैं तो आशा हमारी कोशिश को जारी रखती है और अप्राप्य प्रतीत होने वाली जीत को संभव बनाती है।
We are the product of our emotions, given what we feel during our way through life. Allow life to weave her mysterious ways by detaching from the outcomes. गीता हमें फायदे की दरकार के बिना हर जरूरी काम करने के लिए प्रेरित करती है – कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। What appears detrimental at first may simply be laying the groundwork for something greater later on.
Canadian poet-singer, Leonard Cohen wrote, “There is a crack in everything. That’s how the light gets in.” शायर बाक़ी सिद्दीक़ी ने कहा है, “ज़िंदगी की आस भी क्या आस है, मौज-ए-दरिया पर दिया जलता रहा।“
God has given three gifts to every life: someone to love, something to do, and something to hope for. There is no life without these three. गीतकार साहिर लुधियानवी ने १९५६ की फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ के एक गीत के लिए लिखा था : रात भर का है मेहमां अँधेरा, किसके रोके रुका है सवेरा।
आशा कोरा विचार नहीं है; यह आध्यात्मिक ऊर्जा है।
आशा आपको सशक्त और सक्षम बनाती है, और आपके काम को बेहतर करती है। Hope springs from the heart, and not from the brain. Hope is not a wish for things to get better; it is the belief that circumstances will get better.
Hope is more than a motivational thought or a fading daydream—hope is a nothing-is-impossible-with-God firestorm refusing to be quenched. आशा जागरूकता है कि भगवान आपसे उम्मीद रखता है, आपको कोशिश करते हुए देख रहा है और आपको सफल बनाने के लिए तरस रहा है।
Hope is not a wishy-washy, vague, wait-and-see attitude, but an action we must choose to take on purpose each day.
Hope and faith go hand in hand.
हमेशा यह विश्वास रखें कि ईश्वर आपके जीवन में कुछ बेहतर करने जा रहा है। शायर ख़्वाजा मीर दर्द ने कहा है, एक ईमान है बिसात अपनी, न इबादत न कुछ रियाज़त है।
Much of the media coverage of COVID-19 has been focused on negative things happening. इस नकारात्मकता का प्रतिकार करने के लिए, मेरा सुझाव है कि हम जानें कि क्या कुछ किया गया है, क्या काम हो रहा है। और भविष्य में यदि वायरस की दूसरी लहर आती है तो हम बचने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं।
For a virus we never knew existed eleven months ago, thanks to a huge effort to collect data behind the scenes, we now know it almost molecule by molecule. Great efforts were made to bring COVID-19 under control even without a vaccine and testing. यह केवल थोड़े वक्त की बात है। इससे पहले की सभी महामारियों की तरह कोविड-१९ को भी पूरी तरह काबू में कर किया जाएगा। जीवन न केवल जल्द ही सामान्य हो जाएगा, बल्कि पहले से सुंदर भी बन कर उभरेगा।